आंध्रप्रदेश में बिहार के मजदूरों की मौत से नीतीश दुखी, 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश

Thursday, Apr 14, 2022-04:50 PM (IST)

 

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आंध्र प्रदेश के एलुरू के अक्किरेड्डीगुडेम में बॉयलर फटने से बिहार के मजदूरों की हुई मौत पर दुख जताते हुए मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की आज घोषणा की।

नीतीश कुमार ने आंध्रप्रदेश के अक्किरेड्डीगुडेम में पोरस लैब में बॉयलर फटने से हुए हादसे में बिहार के मारे गए मजदूरों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रुपए तथा हादसे में घायल हुए बिहार के मजदूरों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

वहीं मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया कि आंध्र प्रदेश सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static