VIDEO: नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! 2024 में रूकेगा BJP का रथ
Friday, Aug 04, 2023-06:08 PM (IST)
पटना: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहा है, ठीक वैसे-वैसे बिहार की फिजाओ में चुनावी रंग घुलने लगा है। अभी से ही सभी पार्टियों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी भले ही विपक्ष के INDIA गठबंधन के संयोजक न बन सके हों, लेकिन उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने नीतीश कुमार को 2024 के चुनाव में पीएम फेस के तौर पर पेश करने की रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के यूपी चुनाव प्रभारी श्रवण कुमार एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसकी वजह से यह अटकलें लगाई जा रही है कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।