नीतीश कुमार ने ''मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना'' का किया शुभारंभ, केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

9/15/2022 1:55:41 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 'मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना' का शुभारंभ किया। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में कहा कि कुछ लोग कोई काम नहीं करते लेकिन अपना प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करवाते रहते हैं। साथ ही उन्होंने विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने से बिहार और विकास करेगा। साथ ही उन्होंने बिहारवासियों से आपसी सौहार्द बनाने की भी अपील की।

मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूंः नीतीश
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं। पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे। मैंने हर बैठक में बोला है। अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा।

मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगीः सीएम
सीएम ने कहा कि सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी। अगर वे रोज नहीं बोलेंगे तो...ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली। इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static