नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को दी सौगात, 4 स्टेट हाईवे का किया ऑनलाइन उद्घाटन

Wednesday, Aug 25, 2021-02:19 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को 4 नई सड़कों की बड़ी सौगात दी है। उन्होंने तीन राज्य उच्च पथ और एक बाईपास का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन उद्घाटन किया है। वहीं सड़कों के निर्माण से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।
PunjabKesari
नीतीश कुमार ने कहा कि आज बिहार पूरी तौर पर बदल चुका है। राज्य में लोगों का एक जगह से दूसरी जगह जाना कितना आसान हुआ है, यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का पैमाना होती हैं और बिहार के अंदर अब सड़कों के जरिए विकास को देखा जा सकता है। वहीं नीतीश कुमार ने इसके लिए केंद्र सरकार की भी सराहना की।
PunjabKesari
सीएम की बड़ी बातेंः-
पथ निर्माण विभाग भी रेलवे की तरह काम करे
सड़क बनने से लोगों को सुविधा होगी
इंजिनियर्स सड़कों की मेंटेनेंस का काम करें
PunjabKesari
बता दें कि इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के अलावे पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जयंत राज सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static