Nitish Kumar का सख्त एक्शन! पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं को पार्टी से निकाला!
Sunday, Oct 26, 2025-08:02 AM (IST)
पटना: बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अनुशासनहीनता के मामलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित (Expelled from Party) कर दिया है। इस सूची में पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और पूर्व विधान पार्षद जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
पार्टी के प्रदेश महासचिव और मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह (Chandan Kumar Singh) की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि संगठन के आदेश का उल्लंघन करने और पार्टी लाइन से हटकर काम करने वाले नेताओं पर यह कार्रवाई की गई है।
इन नेताओं पर गिरी गाज
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पार्टी विरोधी आचरण व गतिविधियों में संलिप्तता के कारण निम्न सदस्यों को निलंबित करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 25, 2025
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। pic.twitter.com/cWB3518lLr
पार्टी से बाहर किए गए नेताओं में पूर्व मंत्री शैलेश कुमार, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद, बड़हरिया के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह, बरहरा भोजपुर के रणविजय सिंह, और बरबीघा के सुदर्शन कुमार शामिल हैं।
इसके अलावा बेगूसराय के अमर कुमार सिंह, वैशाली की डॉ. आसमा परवीन, औरंगाबाद (नबीनगर) के लव कुमार, कटिहार (कदवा) की आशा सुमन, मोतिहारी के दिव्यांशु भारद्वाज और सिवान (जीरादेई) के विवेक शुक्ला को भी JDU Expulsion List में जगह दी गई है।
JDU के अंदर असंतोष और चुनावी रणनीति
सूत्रों के अनुसार, कुछ नेताओं को आगामी Bihar Assembly Election 2025 में टिकट नहीं मिलने के बाद नाराजगी थी। कई नेताओं ने पार्टी से अलग होकर Independent Candidate के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया था।
इन्हीं हालातों को देखते हुए जदयू ने यह कड़ा कदम उठाया है, ताकि संगठन के अंदर एकता और अनुशासन बरकरार रहे।
नीतीश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से पहले किसी भी तरह की Indiscipline Activity बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी अब केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़ेगी जो जदयू की विचारधारा और नीतियों के प्रति निष्ठावान हैं।
Political Experts का मानना है कि यह कदम जदयू के लिए एक “Damage Control Move” है, जिससे चुनाव से पहले पार्टी में Unity और Stability का संदेश भेजा जा सके।

