जल्द हो सकता है नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, नए मंत्री परिषद में शामिल होने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कही ये बात

Saturday, Jul 22, 2023-02:21 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज़ है। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि एक बार फिर बिहार में मंत्रिमंडल  का विस्तार होगा। मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे खुद समाचार पत्रों से मालूम हुई है। नए मंत्री परिषद में उनके शामिल होने के सवाल पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री का एकाधिकार होता है कि किसको रखना है या नहीं रखना है। 

वहीं गुरुवार को बेगुसराय जिले में एक महिला के साथ घटी घटना पर बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग रहे हैं। जिसको लेकर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने बीजेपी पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटना करवा रही है। आरजेडी नेता ने कहा पिछले दिनों बेगूसराय में जो गोलीबारी की घटना घटी थी। उसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता का ही हाथ था। इस घटना में भी उन्हीं लोगों का हाथ हैं लेकिन सरकार इस घटना को लेकर पूरी तरह से कार्रवाई कर रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि इसबार के मंत्रिमंडल विस्तार आरजेडी कोटा से दो मंत्री बन सकते हैं। वहीं कांग्रेस कोटा से भी दो लोगों को मंत्री बनाने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि 23 जून को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा था कि कांग्रेस पार्टी से 2 मंत्री बनाए जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static