आज बिहार को मिलेगी सिक्स लेन पुल की सौगात, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन
Saturday, May 14, 2022-11:03 AM (IST)

पटनाः बिहार को आज एनएच 30 के कोइलवर में 3 लेन डाउनस्ट्रीम पुल का उद्घाटन होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 266 करोड़ की लागत से बने इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल की शुरूआत से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही राजधानी पटना से दिल्ली तक के सफर भी आसान होगा।
https://bihar.punjabkesari.in/bihar/news/nitin-gadkari-will-give-six-lane-bridge-to-bihar-today-1599458
दरअसल, यह पुल भोजपुर जिले के कोईलवर और पटना जिले के बिहटा के बीच प्रो.अब्दुल बारी पुल के समानांतर बना है। पुल की लंबाई डेढ़ किलोमीटर तथा चौड़ाई 30 मीटर है। पुल के तीन लेन के अप स्ट्रीम हिस्से का उद्घाटन 10 दिसंबर 2020 में हुआ था। वहीं इस पुल के शेष तीन लेन का उद्घाटन आज केंद्रीय मंत्री नितिन करेंगे।