BPSC 67th Result 2023: जहानाबाद की निकिता बनीं दूसरी टाॅपर, अब संभालेंगी SDM का पद
Sunday, Oct 29, 2023-01:58 PM (IST)

जहानाबाद(अभिषेक कुमार सिंह): बीपीएससी की 67वी का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। टॉप अभ्यर्थियों में जहानाबाद की निकिता कुमारी ने भी स्थान बनाया है। निकिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है और उन्हें प्रशासनिक सेवा मिला है।
बता दें कि जहानाबाद से इंटर तक पढ़ाई करने के बाद निकिता ने पटना और दिल्ली में आगे की पढ़ाई की है। निकिता की मां जहां गृहणी है वहीं पिता अजय देव जहानाबाद बीजेपी के जिला अध्यक्ष हैं। निकिता का एक भाई हैं, जो कंप्यूटर की पढ़ाई कर जॉब करते हैं। परिणाम आने के बाद परिवारों में काफी खुशियां हैं। फिलहाल निकिता बिहार सरकार में ऑडिटर है और अपनी ट्रेनिंग लेने के लिए हैदराबाद है।
निकिता का कहना है कि सिविल सेवा में जाना उनका सपना रहा है। इसलिए सिविल सर्विस की तैयारी की और आज उन्होंने ये मौकाम हासिल किया। गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी ) ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया है। अंतिम रूप से 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया हैं। 67 वीं बीपीएससी में इस बार महिलाओं ने अपना परचम लहराया है। टॉप-10 में कुल 6 महिलाओं ने बाजी मारी है।