गज़वा ए हिंद आतंकी मॉड्यूल मामले में बिहार के 3 स्थानों पर NIA की रेड, कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद
Monday, Jul 03, 2023-10:30 AM (IST)

पटना/दरभंगा: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पाक स्थित संदिग्ध द्वारा चलाए जा रहे फुलवारीशरीफ के ‘‘गजवा ए हिंद'' आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को बिहार में तीन स्थानों पर छापेमारी की। एनआईए के अधिकारियों ने पटना जिले के फुलवारी शरीफ में दो और दरभंगा में एक स्थान पर छापेमारी की। उन्होंने बताया, ‘‘छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, सिम कार्ड और अन्य दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।''
एनआईए अधिकारियों ने रविवार को फुलवारी शरीफ इलाके में किताब की एक दुकान पर छापेमारी कर वहां से कुछ सामग्री जब्त की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रविवार को दरभंगा जिले के बहेरा थाना अंतर्गत गजियानिया गांव में एक घर में भी एनआईए की टीम ने छापा मारा। उन्होंने बताया कि देर रात करीब दो बजे शुरू हुई छापेमारी कुछ घंटों तक चली, लेकिन इस बारे में एनआईए के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। छापेमारी के दौरान एनआईए के अधिकारियों को जिला पुलिसकर्मियों द्वारा सहायता प्रदान की गई। इससे पहले एनआईए ने 25 अप्रैल को प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के तहत बिहार, गोवा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 16 स्थानों पर छापेमारी की।
इस मामले में बिहार के सीवान, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, अररिया, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण जिलों में भी छापेमारी की गई थी। यह मामला बिहार पुलिस द्वारा पटना जिले के फुलवारी शरीफ इलाके के मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था, जिसको लेकर 14 जुलाई 2022 को प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। एनआईए ने मामले को अपने हाथ में लेकर इस मामले में 22 जुलाई 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी। मरगूब के खिलाफ छह जनवरी 2023 को आरोप पत्र दायर किया गया था। आरोपी को गजवा ए हिंद मॉड्यूल का सदस्य पाया गया जिसे पाक आधारित संदिग्ध द्वारा संचालित किया गया था।