3 महीने पहले हुई थी शादी...अब नवविवाहिता ने रस्सी से फंदा लगाकर कर लिया सुसाइड, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Sunday, Sep 14, 2025-02:31 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को एक नवविवाहिता ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि डुमरी छपिया गांव निवासी विशाल कुमार सिंह की पत्नी अंजली कुमारी (22) का विवाह महज तीन माह पूर्व हुआ था। शनिवार की देर रात को अंजली ने अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।