जहरीली शराब कांड में नया खुलासाः थाने में जब्त स्प्रिट गायब.. क्या इससे बनी थी शराब! कई लोग गंवा चुके हैं जान

Friday, Dec 16, 2022-11:57 AM (IST)

छपराः बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, मशरख में जब्त स्प्रिट के कंटेनर गायब है। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि थाने में रखी अवैध स्प्रिट को चोरी से शराब कारोबारियों को बेच दिया गया, जिससे तैयार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

वहीं इस मामले के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने जांच करने की बात कही और सभी थानों में जब्त की गई शराब के सैंपल पटना भेज दिया गया है। जिन लोगों द्वारा शिकायत की गई है। उनका कहना है कि चौकीदार और पुलिस की मदद से थाने से स्प्रिट की सप्लाई शराब कारोबारियों को की गई है। कई कंटेनर के ढक्कन गायब हैं। जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 50 हो गई हैं। इस घटना को लेकर राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘महागठबंधन' सरकार और विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला हुआ है।

PunjabKesari

बता दें कि छपरा में जहरीली शराब कांड के मद्देनजर, मढ़ौरा उप-मंडल पुलिस अधिकारी, योगेंद्र कुमार की सिफारिश पर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रितेश मिश्रा और कांस्टेबल विकेश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static