Bihar Legislative Council: पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से JDU के नीरज कुमार निर्वाचित घोषित

11/13/2020 1:29:32 PM

पटनाः बिहार विधान परिषद के पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नीरज कुमार निर्वाचित घोषित किए गए हैं। नीरज कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आजाद गांधी को 8252 मतों के अंतर से पराजित किया।

इस बार 6706 वोट रद्द हो गए। इस तरह कुल 51511 वैध वोट बचे। इसके बाद आनुपातिक प्रतिनिधित्व एकल संक्रमणीय मत पद्धति के अनुरूप अधिमान्य मतों की गिनती की गई। 13वें चक्र में आजाद गांधी को 12696 मत प्राप्त हुए और वह मुकाबले से बाहर हो गए। वहीं, 14वें चक्र में नीरज कुमार को 20948 मत प्राप्त हुआ।

इस पद्धति के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी जदयू के नीरज कुमार को विजयी घोषित किया गया। जदयू प्रत्याशी ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस सीट के लिए 22 अक्तूबर को मतदान हुआ था। नीरज कुमार नीतीश मंत्रिमंडल में सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static