सुशील मोदी की अपील- NDA के घटक दल एक-दूसरे पर बयानबाजी बंद करें

Monday, Jun 27, 2022-10:30 AM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के राज्यस्तरीय शीर्ष नेताओं से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी बंद करने की अपील की है।

सुशील मोदी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि राजग के घटक दलों के नेताओं को किसी भी मसले पर सार्वजनिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बजाय मिल बैठकर समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से अग्निवीर, कानून-व्यवस्था, जनसंख्या-नियंत्रण, शिक्षा व्यवस्था जैसे मुद्दों पर आरोप-प्रत्यारोप से राज्य का माहौल खराब हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि राजद-कांग्रेस से लड़ने के बजाय राजग के लोग आपस में लड़ रहे हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि किसी एक विभाग की सफलता या विफलता के लिए केवल उस विभाग का मंत्री ही जिम्मेवार नहीं होता है बल्कि पूरी सरकार की जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है। ऐसी कोई भी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए जिससे राजद-कांग्रेस को मजबूत होने का मौका मिले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static