गयाः पुलिस के साथ मुठभेड़ में नक्सली कमांडर ढेर, गोली लगने से 2 ग्रामीणों की मौत

11/22/2020 10:41:17 AM

गयाः बिहार में उगवाद प्रभावित गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मारा गया तथा दो ग्रामीणों की भी मौत हो गई।

वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने रविवार को यहां बताया कि शनिवार की देर रात महुआरी गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नक्सलियों के अचानक किए हमले में दो ग्रामीणों की गोली लगने से मौत हो गई। मृत ग्रामीणों की पहचान नहीं की जा सकी है। वहीं, पुलिस कार्रवाई में 10 लाख का इनामी नक्सली कमांडर आलोक मारा गया है। मुठभेड़ में नदरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि और दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला। नक्सलियों और पुलिस के बीच देर रात्रि तक मुठभेड़ चली। घटना के बाद नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। पुलिस ने घटनास्थल से एक अत्याधुनिक राइफल एके-47, एक इंसास राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static