नवादा के अकबरपुर सीएचसी में शववाहन न देने पर हेल्‍थ मैनेजर सस्‍पेंड, दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

Wednesday, Dec 10, 2025-09:21 AM (IST)

नवादा: बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराने के मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार को प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कानन प्रिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

डेड बॉडी के लिए नहीं मिला शव वाहन, परिजन स्ट्रेचर पर ले गए शव 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सात दिसंबर 2025 की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच 75 वर्षीय केशरी देवी की मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस या शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया और शव ले जाने के लिए केवल स्ट्रेचर दिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल हुई है और यह घटना जनहित से जुड़े दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।

 दो चिकित्सा पदाधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

इसी मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा है। विभाग के अनुसार प्राप्त वीडियो फुटेज की जांच में यह पाया गया कि दोनों अधिकारी घटना की रात अपने निर्धारित कर्तव्य के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित थे। जारी नोटिस में निर्देश दिया गया है कि दोनों अधिकारी अनधिकृत अनुपस्थिति के आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण दो कार्य दिवस के भीतर विभाग को उपलब्ध कराएं। निर्धारित अवधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने पर उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static