EOU raid in Samastipur: समस्तीपुर में कार्यपालक पदाधिकारी के आवास पर EOU का छापा, 5 लाख रूपए नगद बरामद
Thursday, Nov 27, 2025-11:23 AM (IST)
EOU raid in Samastipur: बिहार आर्थिक अपराध ईकाई (EOU) की एक टीम ने बुधवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के आवास पर छापेमारी की और वहां से करीब पांच लाख रूपये नगद तथा इंश्योरेंस समेत अन्य कागजात बरामद किये।
ईओयू ,पटना के पुलिस उपाधीक्षक पवन कुमार ने यहां बताया कि आय से अधिक मामले मे समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के नंद चौक स्थित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के आवास पर छापेमारी की गई। इस छापेमारी में कार्यपालक पदाधिकारी अपने आवास पर नहीं थे। टीम ने आवास का ताला तोड़कर जांच शुरू की।
कुमार ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद निगरानी थाना में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र नाथ वर्मा के पटना स्थित आवास पर भी छापेमारी की जा रही है।

