नालंदा में निगरानी का बड़ा एक्शन: म्यूटेशन के लिए 5000 की घूस मांगने वाला कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

Friday, Nov 28, 2025-06:41 AM (IST)

Nalanda News:नालंदा जिले के करायपरसुराय अंचल में गुरुवार को निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हल्का कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी कर्मचारी संजय कुमार को टीम ने 4500 रुपये लेते ही मौके से पकड़ लिया। उस पर सलेमपुर गांव के निवासी रमेश कुमार से जमीन के म्यूटेशन के बदले 5000 रुपये की अवैध मांग करने का आरोप है।

जमीन के म्यूटेशन के नाम पर 5000 की डिमांड

शिकायतकर्ता रमेश कुमार ने बताया कि उनकी डेढ़ कट्ठा जमीन, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 80 हजार रुपये है, का दाखिल-खारिज कराने के लिए कर्मचारी संजय कुमार ने 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। पहली किश्त के रूप में 500 रुपये बुधवार को ही ले लिए गए थे। इसके बाद लगातार दबाव बनाए जाने पर रमेश कुमार ने पटना स्थित निगरानी विभाग में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

डियावां पुल पर बिछा जाल, दूसरी किश्त लेते ही गिरफ्तारी

शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी टीम ने ट्रैप प्लान किया। पूर्व निर्धारित जगह—करायपरसुराय क्षेत्र के डियावां गांव के पास स्थित पुल पर जैसे ही आरोपी ने शिकायतकर्ता से 4500 रुपये की दूसरी किश्त ली, टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। बरामद की गई पूरी नकदी को अधिकारियों ने वहीं मौके पर सील कर दिया।

पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया आरोपी

गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग ने संजय कुमार को आगे की पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय ले जाया। अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ पूरी होने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी। इस कार्रवाई से करायपरसुराय अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static