मुजफ्फरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 7 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, अवैध हथियार और लूट के सामान बरामद
Wednesday, Oct 22, 2025-09:46 PM (IST)
Muzaffarpur Police News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार सक्रिय है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अहियापुर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है —
- 1️⃣ राहुल कुमार (पिता – राजन सहनी)
- 2️⃣ अमित कुमार (पिता – कपिलदेव सहनी, निवासी – विजय छपरा, मुजफ्फरपुर)
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, दो कारतूस, मोटरसाइकिल, लूट का बैग, चांदी के गहने और पूजा सामग्री बरामद की है। दोनों ने पूछताछ में 21 अक्टूबर 2025 को अहियापुर थाना क्षेत्र में एक एजेंसी के पास बैग छिनतई की बात स्वीकार की। इस मामले में अहियापुर थाना कांड संख्या-1484/25 दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
मुजफ्फरपुर पुलिस ने फिर मारी बड़ी चाल, पांच और अपराधी चढ़े हत्थे
इसी क्रम में पुलिस ने जिले के अन्य इलाकों में छापेमारी कर 5 अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें शामिल हैं –
1️⃣ मोहम्मद मेराज (पिता – मोहम्मद इसराईल, कोल्हुआ पैगम्बरपुर)
2️⃣ राकेश कुमार उर्फ ब्लैकली (पिता – फगुनी भगत, गांधी नगर रोड नं.-1)
3️⃣ रमेश कुमार (पिता – राजू साह, मुस्तफापुर वार्ड नं.-06)
4️⃣ शिवनाथ कुमार (पिता – चंदेश्वर सहनी, विजय छपरा)
5️⃣ हरेंद्र पासवान (पिता – स्व. बिन्दा पासवान, शेखपुर ढ़ाब)
सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। कई पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और लूटपाट के मामले दर्ज हैं।
एसएसपी के नेतृत्व में लगातार सघन जांच और छापेमारी जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए तकनीकी सर्विलांस और गश्त को भी बढ़ाया है।

