बिहार में साइबर ठगों का आतंक: एक दिन में दो बड़े फ्रॉड, 6 लाख से ज्यादा उड़ाए!

Thursday, Nov 27, 2025-08:18 AM (IST)

Muzaffarpur Cyber Fraud:मुजफ्फरपुर में साइबर ठग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक ही दिन में दो अलग-अलग मामलों में कुल 6 लाख रुपये से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी हो गई। दोनों पीड़ितों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

टेलीग्राम ग्रुप का नया जाल – छात्र से लूटे 4 लाख!

मनियारी थाना क्षेत्र के महंत मनियारी गांव के छात्र संजीत कुमार के साथ ठगों ने खतरनाक तरीके से खेल किया। 13 नवंबर को उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। पहले गूगल मैप पर रिव्यू-रेटिंग का छोटा-मोटा टास्क दिया, हर स्टेप पूरा करने पर थोड़ा-थोड़ा पैसा मिलने लगा। फिर “ज्यादा मुनाफे” का लालच देकर Coinbase वॉलेट में पैसा डलवाया स्टॉक खरीदने, 80 कॉइन पूरा करने जैसे झांसे दिए। कुल मिलाकर 4 लाख 2 हजार 188 रुपये UPI से निकलवा लिए। जब पैसे वापस मांगे तो ठगों ने और 3.32 लाख रुपये की डिमांड कर दी। पिता को जब पता चला तो 22 नवंबर को नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

चोरी मोबाइल से 1.97 लाख की लूट!

पारू थाना क्षेत्र के परवेज आलम का मोबाइल कुछ दिन पहले चोरी हो गया था। ठगों ने उसी फोन से नया UPI ID बनाकर 6 बार में कुल 1 लाख 97 हजार रुपये खाते से उड़ा लिए। परवेज को जब बैंक मैसेज आए तब जाकर पता चला। तुरंत साइबर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस अलर्ट मोड में, लेकिन ठग अभी फरार

दोनों मामलों में मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस जांच में जुटी है। ट्रांजेक्शन डिटेल्स और टेलीग्राम ग्रुप की छानबीन शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static