Muzaffarpur Accident News : नशे में धुत बाइक सवार ने बच्चे और बुजुर्ग को कुचला, कई फीट दूर जा गिरा मासूम; मौत
Tuesday, Oct 28, 2025-11:36 AM (IST)
Muzaffarpur Accident News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां छठ पूजा के पावन अवसर पर नशे में धुत तेज रफ्तार बाइक सवार ने 10 वर्षीय बच्चे और 60 वर्षीय बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों को परिजनों में कोहराम मच गया।
दरअसल, घटना जिले में सिवाई पट्टी थाना क्षेत्र के हरशेर गांव की है। मृतकों की पहचान ऋतिक कुमार पिता रंजीत सहनी, ग्राम सोढना माघोपुर और भज्जू प्रसाद निवासी हरशेर बलुआ के रूप में की गई है। बताया गया कि ऋतिक अपने रिश्तेदार के घर छठ पूजा देखने आया था और गांव के बुजुर्ग भज्जू प्रसाद के साथ घाट की ओर जा रहा था। इसी दौरान नशे में धुत बाइक सवार युवक ने दोनों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा कई फीट दूर जा गिरा। इस घटना में बुजुर्ग और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
घटना की सूचना मिलते ही सिवाई पट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

