VIDEO: आबादी के हिसाब से सत्ता में हक मांग रहे हैं Muslim, बोले बलियावी-‘सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू होती तो मुस्लिम युवक भी बनते अफसर’
Saturday, Dec 09, 2023-02:51 PM (IST)
सीतामढ़ी: बिहार में जाति गणना के बाद मुस्लिम समाज में भी चिंतन मनन का दौर शुरू हो गया है। जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी मुस्लिम समाज को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं। बिहार का मुस्लिम समाज सरकारी नौकरी में संख्या के हिसाब से हिस्सेदारी मांग रहा है। बलियावी का कहना है कि मंत्रालय, सचिवालय, कलेक्ट्रेट, पुलिस, स्कूल और कॉलेज में संख्या के हिसाब से मुसलमानों को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। बलियावी ने कहा कि अगर सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लागू होती तो मुस्लिम युवक भी बड़े पदों पर बैठे होते। उन्होंने कहा कि हैंडलूम को खत्म कर मुस्लिम युवकों के रोजगार के साधन छीन लिए गए।