Bihar Assembly Election 2025: मुकेश सहनी ने 40 सीटों पर ठोका दावा! महागठबंधन की बढ़ाई टेंशन
Monday, Feb 03, 2025-10:48 AM (IST)
पटना: बिहार की विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री Mukesh Sahani ने दावा किया है कि अगली बार विधानसभा चुनाव में हमारे कम से कम 40 विधायक होंगे। रविवार को सीवान में मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में हमारे चार विधायक बने थे, लेकिन इस बार चार नहीं 40 विधायक बनेंगे। सहनी के इस बयान से महागठबंधन में टेंशन बढ़ सकती है। मुकेश सहनी सीवान के पानियाडीह पड़ौली में निषाद मेला सह मठ निगरानी समिति की ओर से आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
मुकेश सहनी ने भाजपा पर लगाया विधायक खरीदने का आरोप
मुकेश सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव उनकी पार्टी से चार विधायक जीते थे, लेकिन भाजपा ने उनके सभी विधायकों को खरीद लिया। क्योंकि वे हमारी ताकत से घबरा गए थे। लेकिन, जिन्होंने चार विधायक छीने उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगली बार बिहार में हमारे 40 विधायक होंगे।
नीतीश सरकार से की ये मांग
जनसभा को संबोधित करते हुए सहनी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने समाज को आगे बढ़ाना और उनकी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाना है। नीतीश कुमार अभी पांच महीने मुख्यमंत्री हैं, उन्हें इस मेले को राजकीय दर्जा देना चाहिए। अगर इस सरकार में इस मेले को राजकीय दर्जा नहीं दिया जाता है तो महागठबंधन की सरकार बनते ही इस मेले को राजकीय मेले का दर्जा दे दिया जाएगा।
निषाद समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं है, बांटता है:मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमारी ताकत है कि अब निषाद समाज का बेटा चुनाव का टिकट मांगता नहीं है, बांटता है। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए सबके साथ होने की जरूरत है। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी राजनीतिक पार्टी वीआईपी बन चुकी है और यह भी तय है कि आपका यह भाई, यह बेटा एक दिन बिहार का लीडर भी बनेगा। जब लीडर बनेगा तो समाज का कल्याण होगा। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार पर निषाद समाज के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया।