बोचहां सीट को लेकर NDA में ठनी, सहनी बोले- हम भी यहां से लड़ेंगे चुनाव, सभी को है अधिकार

Sunday, Mar 20, 2022-04:43 PM (IST)

पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में ही रार बढ़ती जा रही है। इस सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है, जिसके बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि हम भी यहां से चुनाव लड़ेंगे। सब को चुनाव लड़ने का अधिकार है।

इस चुनाव पर जदयू के साइलेंट मूड को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि दोनों प्रत्याशी एनडीए के ही हैं, अब देखना है कि कौन किस की मदद करता है। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा बिहार के कानून व्यवस्था पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर मुकेश सहनी ने गिरिराज सिंह का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था थोड़ी बहुत गिरी हुई है। कानून व्यवस्था पर सब को सोचने की आवश्यकता है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव 2020 में बोचहां सीट वीआईपी पार्टी के खाते में थी और इस सीट पर पार्टी को सफलता भी मिली थी, लेकिन पिछले दिनों मुसाफिर पासवान के निधन हो जाने के कारण इस सीट पर अब उपचुनाव होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static