समस्तीपुर पहुंची मुकेश सहनी की ''संकल्प यात्रा'', लोगों ने संकल्प लेकर VIP को दिया समर्थन

Tuesday, Aug 01, 2023-04:44 PM (IST)

समस्तीपुर: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों अपनी निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा पर निकले हैं। इस यात्रा के दौरान वे मंगलवार को समस्तीपुर जिला पहुंचे, यहां उनकी यात्रा ताजपुर के मोडेस्टी स्कूल से शुरू हुई। यात्रा की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि निषाद ने पहले भी अपनी ताकत दिखाई है, अब ये आने वाली पीढ़ी के सुखद भविष्य के लिए हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प भी ले रहे हैं। 

PunjabKesari

इस दौरान मुकेश सहनी ने बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को हाथ में गंगाजल देकर पार्टी (वीआईपी) को साथ देने और निषादों को आरक्षण दिलाने के लिए संकल्प करवाया। यहां से रवाना होने के बाद लोगों का हुजूम संकल्प यात्रा में साथ आगे बढ़ा। इसके बाद यह यात्रा चंदौली, मोरवा, बरूना पुल, रायपुर, खेतापुर, जटाडीह चौक, शिवमन्दिर पांड होते हुए मछली बाजार, दलसिंहसराय पहुंचा। इस दौरान कई स्थानों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने  मोटरसाइकिल पर सवार होकर 'सन ऑफ मल्लाह ' के रूप चर्चित सहनी की आगवानी की।

PunjabKesari

सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले कई चुनावों में निषाद के बेटों ने अपनी ताकत का एहसास करा दिया है। अब गंगाजल हाथ में लेने के बाद उन दलों को इसका भी एहसास हो गया है कि निषादों का वोट अब बिकेगा नहीं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब संघर्ष के साथ निर्णय लेने का भी समय आ गया। आज समय आ गया है कि दोस्तों के साथ अगर कृष्ण-सुदामा की तरह दोस्ती निभाई जाए तो दुश्मनों के ईंट का जवाब पत्थर से भी  दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो हमारी बात नहीं सुनेगा उसकी बात हम भी नहीं सुनेंगे। उन्होंने निषाद आरक्षण के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करने का वादा करते हुए कहा कि मेरी इच्छा सिर्फ बस इतना है कि गरीब और निषाद का बेटा भी सिर उठाकर जिंदगी जिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static