मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं को दिलाई वोट नहीं बेचने की शपथ, गठबंधन को लेकर कहा- अपनी शर्तों पर करेंगे...
Tuesday, Jul 25, 2023-05:55 PM (IST)

पटनाः लोग गठबंधन करने के लिए मेरा पैर धोने के लिए तैयार हैं। बांह फैला कर सब स्वागत भी कर रहे हैं, लेकिन अब हम अपनी शर्तों पर गठबंधन करेंगे। निषाद आरक्षण नहीं तो गठबंधन भी नहीं होगा....यह बातें विकासशील इंसान पार्टी (VIP) सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मंगलवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित फूलन देवी की शहादत समारोह के दौरान कहीं।
मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में गंगा जल लेकर शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि शपथ लें कि अपना वोट नहीं बचेंगे, अपने बच्चों को पढ़ाएंगे, कभी अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरे की पार्टी में नहीं जाएंगे। सहनी ने कहा कि पश्चिम बंगाल और दिल्ली में निषाद समाज के लोगों को आरक्षण मिल रहा है तो बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में क्यों नहीं।
मुकेश सहनी एनडीए के साथ हैं या INDIA के साथ...इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम किसी के साथ नहीं हैं। हम निषाद समाज के लिए काम कर रहे हैं। निषाद समाज को जो आरक्षण देगा, हम उसके साथ जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज यानि मंगलवार से निषाद आरक्षण यात्रा की शुरुआत होगी और अगले 100 दिनों तक बिहार, झारखंड और यूपी के 80 जिलों में भ्रमण करेगी।