Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की जांच करेंगे बिहार के ये अफसर! बेतिया में नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने में निभाई थी बड़ी भूमिका

Thursday, Apr 24, 2025-07:47 PM (IST)

Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पूरे देश में उबाल है। कश्मीर घूमने गये 27 निहत्थे नागरिकों की हत्या के बाद लोगों में भारी रोष है। वहीं हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सर्वदलीय बैठक के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। वहीं केंद्र सरकार भी एक्शन में है। इसी कड़ी में सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।

 

बेतिया के एएसपी रहे राजेश कुमार को मिला बड़ा जिम्मा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार हमले का जवाब देने के मूड में है। इसके साथ ही हमले का जवाब देने के लिए सैन्य स्तर पर भी तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में जानकारी मिली कि, इसमें बेतिया के एएसपी रहे राजेश कुमार को बड़ा जिम्मा मिला है। बताया जा रहा है कि, राजेश कुमार की अगुवाई में सीआरपीएफ ने घाटी में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। उनके नेतृत्व में सीआरपीएफ की आर्म्स फोर्स इस आतंकी घटना की जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है।

 

नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने में निभाई बड़ी भूमिका

बता दें कि, राजेश कुमार ने जिले को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है। राजेश कुमार बेतिया में 2012 से 2016 तक एएसपी अभियान के पद पर रहे। वहीं राजेश कुमार ने अपने 4 सालों के कार्यकाल में जिले को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई है।

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Geeta

Related News

static