सांसद शांभवी बनीं बिहार लोजपा (आर) ‘समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी' की अध्यक्ष, चिराग ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी
Wednesday, Dec 04, 2024-03:00 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_12image_15_37_5732396536646644.jpg)
समस्तीपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में पार्टी संगठन की मजबूती के लिए समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी के नेतृत्व में ‘समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी' का गठन किया है।
समीक्षा कार्यान्वयन कमेटी में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अरविन्द सिंह, डॉ.अभिषेक सिंह, पवन राज, कोमल सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र विवेक, अंश प्रियंका और मनीष सिंह को कमेटी का सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी प्रभारी टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट, संगठनात्मक बदलाव, और आगामी कार्य योजनाओं को लागू करने में प्रमुख भूमिका निभाएगी।
इस कमेटी द्वारा प्रत्येक प्रमंडल में संगठनात्मक गतिविधियों का कार्यान्वयन, संभावित उम्मीदवारों के आगामी तीन महीनों के कार्यक्रमों को तैयार कर पार्टी के विकास और संगठनात्मक मजबूती के लिए अन्य आवश्यक कदम उठाया जाएगा।