"तेजस्वी कितनी भी यात्रा कर लें, लेकिन सरकार तो नीतीश कुमार की ही बनेगी", सांसद रवि किशन का राजद नेता पर तंज

Saturday, Oct 19, 2024-04:48 PM (IST)

पटना: गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर जबरदस्त कटाक्ष किया है। पटना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे रवि किशन ने कहा चाहे तेजस्वी यादव कितनी भी यात्रा कर ले, लेकिन सरकार नीतीश कुमार की ही बनेगी।

'यात्रा चाहें जितनी निकालें...
दरअसल अभिनेता रवि किशन पटना में आयोजित 'बिहार फिल्म कॉन्क्लेव' में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी। रवि किशन ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा सभी को यात्रा करनी चाहिए, अच्छी बात है, इससे वजन कम होगा लेकिन सरकार तो नीतीश कुमार की ही बनेगी। कितना भी वो यात्रा कर लें। 

झारखंड व महाराष्ट्र में भी किया बीजेपी गठबंधन की जीत का दावा
साथ ही राहुल गांधी की यात्रा पर भी तंज कसते हुए रवि किशन ने कहा राहुल बाबा ने भी बहुत यात्रा की थी... हरियाणा में देखो क्या हो गया। झारखंड में हम लोग स्वीप मार रहे हैं। वहां आदिवासी समाज धर्मांतरण से प्रताड़ित है। उसका भी रिजल्ट देखिएगा। झारखंड में भाजपा की सरकार पूरे बहुमत के साथ आएगी। महाराष्ट्र भी हम लोग जीतेंगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static