T20 World Cup 2026: T-20 वर्ल्डकप में ईशान किशन की वापसी, सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में लगाई थी रिकॉर्डों की झड़ी

Saturday, Dec 20, 2025-03:15 PM (IST)

T20 World Cup 2026: शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हुई है। टी-20 विश्व कप 2026 के लिए ईशान किशन को खेलने का मौका मिला है। बता दें कि ईशान किशन हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। झारखंड को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताया। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में 500 से अधिक रन बनाए है। 

खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल हुए बाहर, सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

बता दें कि राष्ट्रीय चयन समिति ने साहसिक कदम उठाते हुए खराब फॉर्म में चल रहे उप कप्तान शुभमन गिल को भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए शनिवार को चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं दी। ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे ईशान किशन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को पीछे छोड़ दिया। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने स्वीकार किया कि अच्छी फॉर्म में नहीं होने के कारण गिल को टीम से बाहर कर दिया गया है। टी20 विश्व कप के लिए  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह का चयन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static