मोतिहारी मर्डर केस: FSL, Dog Squad और SIT का गठन—पुलिस ने शुरू की ताबड़तोड़ छापेमारी

Friday, Nov 21, 2025-09:49 PM (IST)

Motihari Murder Case Update: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जिले में दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में शुक्रवार सुबह हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही दरपा पुलिस के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने DIU Team,FSL Team, Dog Squad Team को भी तुरंत घटनास्थल पर बुलाया।

मृतक का नाम और पृष्ठभूमि

मृतक की पहचान कामेश्वर सहनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सहनी का पहले भी कई कांडों में आपराधिक इतिहास रहा है।
इसलिए पुलिस आपसी रंजिश की संभावना पर भी गहराई से जांच कर रही है।

SIT का गठन, जांच तेज

इस हत्या मामले के त्वरित उभेदन (Breakthrough) के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रक्सौल के नेतृत्व में एक Special Investigation Team (SIT) बना दी गई है। पुलिस ने हत्या से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर लगातार छापेमारी शुरू कर दी है।

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरी घटना को लेकर थाने में कांड दर्ज कर लिया गया है और जांच औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

पुलिस का दावा: “विधि-व्यवस्था सामान्य”

हत्या की सूचना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था पूरी तरह सामान्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static