तिलक चढ़ने की खुशी में दूल्हे ने की हर्ष फायरिंग...गोली लगने से मां की गई जान; बचने के लिए जला डाला शव
6/8/2023 2:34:43 PM

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में बेटे के तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान मां की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि किसी और ने नहीं बल्कि बेटे ने ही तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की थी। दरअसल, तिलक चढ़ने की खुशी में बेटा खुद हर्ष फायरिंग कर रहा था। इसी बीच आंगन में बैठी उसकी मां को गोली लग गई। इतना ही नहीं परिजनों ने मौत के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को जला दिया।
हर्ष फायरिंग करने के दौरान लगी गोली
जानकारी के मुताबिक, मामला संदेश थाना क्षेत्र के डेहरी गांव का है। मृतका की पहचान डेहरी गांव की तारामुनि कुंवर (70) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात तारामुनि कुंवर के बेटे बजरंगी कुमार का तिलक रोहतास जिला के शंकरपुर गांव निवासी वकील यादव के घर से आया था। आंगन में तिलक समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह के दौरान उनकी मां तारामुनी कुंवर आंगन में बैठी हुई थी। इसी खुशी में बेटा बजरंगी कुमार हर्ष फायरिंग कर रहा था। इस दौरान आंगन में बैठी उसकी मां को गोली लग गई। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहले आरा सदर अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में पटना रेफर कर दिया गया था। वहीं, उनकी इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई।
दूल्हे को किया गया गिरफ्तार
इधर, घटना के बाद पुलिस ने एफआई दर्ज कर एक विशेष टीम का गठन किया। इसके बाद जांच में पाया गया कि मृतका के बेटे ने ही फायरिंग की थी, जिससे गोली लगने से उसकी मां की मौत हो गई। परिवार वाले पुलिस को गुमराह कर रहे थे। वह पुलिस को करंट का झटका लगने की बात बता रहे थे। एसपी प्रमोद कुमार गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Nawada News: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों समेत 4 बच्चों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पुलिस ने सिर कटी लाश का 24 घंटे में खोला राज: पति ने सौतेले पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या; वजह कर देगी हैरान

अगले महीने छुट्टियों की भरमार, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें कब-कब रहेगी छुट्टियां

राजस्थान के बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे नड्डा-शाह, BJP नेताओं संग बैठक कर लिया फीडबैक