पटना एयरपोर्ट पहुंचा आरा के शहीद जवान प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

Saturday, Dec 24, 2022-06:33 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): सिक्किम के जेमा में दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें दो बिहार के थे एक जवान बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले थे जो भारतीय सेना में जूनियर कमिशन ऑफिसर के पद पर कार्यरत चंदन कुमार मिश्रा जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं एक आरा का जवान भी शहीद हुए है। शहीद जवान का नाम प्रमोद सिंह है जो उदवंतनगर के वामपाली गांव के रहनेवाले थे।

खगड़िया के रहने वाले शहीद जवान के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से खगड़िया भेज दिया गया और आरा के शहीद जवान प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां नम आंखों से सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद व सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और नम आंखों से श्राद्धाजंलि दी। अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार चैतन्य प्रसाद ने बताया कि दुर्घटना में मृतक शाहिद जवानों के आश्रितों को बिहार सरकार के द्वारा 11लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static