UPSC Result 2021: बिहार में 50 से अधिक छात्रों ने मारी बाजी, यहां देखें सफल उम्मीदवारों की सूची

5/31/2022 5:33:06 PM

 

पटनाः यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें एक बार फिर बिहारी छात्रों ने परचम लहराया है। टॉप 20 में बिहार के 3 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है, जबकि 50 से अधिक छात्र इस परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं बिहार के सफल उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार हैः-
PunjabKesari
मधेपुरा की अंकिता ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि मोतिहारी के शुभंकर को पहले ही प्रयास में 11वां रैंक मिला। मोतिहारी के शुभंकर प्रत्युष पाठक को 11वां स्थान मिला, जबकि मुंगेर की अंशु प्रिया ने 16वां स्थान हासिल किया है। पटना के आशीष ने पहले ही प्रयास में 23वां रैंक प्राप्त किया है। वहीं खास बात यह है कि सफल उम्मीदवारों की सूची में वो 5 लड़कियां भी हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना से अपनी तैयारी की हैं।

बता दें कि यूपीएससी परिणाम में इस बार लड़कियों ने हैट्रिक लगाई है। पिछले साल के टॉपर शुभम बिहार के थे। इस साल बिहार ने सेकेंड टापर दिया है। इस बार यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static