VIDEO: बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के घर निगरानी विभाग की छापेमारी, भारी कैश बरामद
Thursday, Jul 27, 2023-02:59 PM (IST)
भागलपुर: बिहार में भ्रष्टाचारियों पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के घर पर विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी की। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत हैं। उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नगद, जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए हैं।