Chhapra Raid: वोटिंग से पहले छपरा में रेड, 23 लाख कैश, आभूषण और हथियार बरामद, इलाके में हड़कंप

Wednesday, Nov 05, 2025-02:44 PM (IST)

Chhapra Raid: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले छपरा में अवैध धन और हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। छपरा नयागांव थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में पुलिस, आयकर विभाग और सीएपीएफ की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 23 लाख रुपए कैश बरामद किया है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ी
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में अधिकारियों ने राजापुर निवासी विक्की कुमार के घर से छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने ₹23 लाख से अधिक नकदी, सोना-चांदी के आभूषण और हथियार बरामद किए हैं। कार्रवाई के बाद प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी है।

जब्त नकदी की जांच शुरू
सूत्रों के अनुसार, यह रकम चुनावी खर्च या वोटरों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अवैध राशि हो सकती है। आयकर विभाग ने जब्त नकदी की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि छपरा और आसपास के इलाकों में ऐसी और भी कार्रवाई जारी रहेगी। हम किसी भी कीमत पर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों को बख्शेंगे नहीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static