Lalan Singh: 'RJD ने भ्रामक वीडियो किया पोस्ट", वायरल Video पर ललन सिंह ने दी सफाई, बोले- हमारे वोटर को धमका रहे थे...

Wednesday, Nov 05, 2025-12:35 PM (IST)

Lalan Singh Viral Video: जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता और केंदीय मंत्री राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के एक कथित वीडियो के वायरल होने के बाद मंगलवार को नया विवाद (Lalan Singh Video Controversy) खड़ा हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि इस कथित वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, अब वायरल वीडियो पर ललन सिंह ने सफाई दी है।

चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था- Lalan Singh
ललन सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है। हम सब चुनाव आयोग का सम्मान करते हैं। जिस वीडियो की बात हो रही है उसे अगर कोई पूरा सुनेगा तो पता चलेगा कि राजद ने जो ट्वीट किया है वो भ्रामक है। जिस गांव का ये वीडियो है वहां राजद के एक दबंग नेता रहते हैं वो गरीबों को डरा धमका कर बूथ पर जाने नहीं देते। मैंने यही कहा है कि अगर ये नेता गरीबों को डराएं तो गांव के लोग उनको घेरकर बंद कीजिए। अगर वो मतदान के लिए जाना चाहें तो मतदान केंद्र पर मतदान कराके उन्हें फिर से घर पर रहने के लिए मजबूर कीजिए। गरीबों को धमका कर कोई वोट नहीं ले सकता।"

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक वायरल वीडियो में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह जदयू के उम्मीदवार अनंत सिंह के पक्ष में प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं से 06 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दिन कुछ नेताओं को उनके घरों से बाहर नहीं निकलने देने की बात कही थी। वायरल वीडियो में ललन सिंह ने कहा है कि ऐसे नेताओं को तभी वोट डालने दिया जाए, जब वे इस बात के लिए आरजू विनती करें। उन्होंने कहा था कि ऐसे नेताओं द्वारा वोट डालने के बाद उन्हें क्षेत्र में घूमने का मौका दिए बिना घर भेज दिया जाना चाहिए। इससे पहले, राजद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ललन सिंह का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से गरीबों को वोट नहीं डालने देने का आह्वान किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static