सुशील मोदी ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया दायर

Friday, Sep 16, 2022-10:14 AM (IST)

 

पटनाः भाजपा के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राज्य के खान एवं भूतत्व मंत्री तथा राजद नेता रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

मोदी ने बुधवार को यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया और कोर्ट से आग्रह किया है कि रामानंद यादव के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट निर्गत कर उन्हें न्यायालय में उपस्थित कराकर ट्रायल प्रारंभ किया जाए और उसके बाद सजा दी जाए।

भाजपा सांसद ने अपनी शिकायत में कहा है कि यादव ने मंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि मोदी ने पटना के लोदीपुर में उपमुख्यमंत्री रहते अपनी ताकत का बेजा इस्तेमाल कर क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर कोर्ट से हारने के बाद भी मॉल का निर्माण कराया। रामानंद यादव ने सब्जीबाग की क्रिश्चियन सोसाइटी की जमीन पर भी जबरदस्ती कब्जा कर खेतान मार्केट बनाने का आरोप लगाया था।

सुशील मोदी ने कहा कि रामानंद यादव का यह बयान सभी प्रमुख समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल और सोशल मीडिया पर प्रमुखता से प्रचारित हुआ। कानूनी नोटिस के बावजूद आज तक ना तो अपने आरोपों के समर्थन में यादव ने कोई प्रमाण प्रस्तुत किया और ना ही सार्वजनिक क्षमा याचना की है। यादव ने जनता की निगाह में मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से यह आरोप लगाया गया है, जो पूरी तरह से भ्रामक और बेबुनियाद है।

भाजपा सांसद ने इससे पहले इसी तरह का आरोप लगाने पर राजद सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा और चितरंजन गगन के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दायर किया था। पिछले दिनों न्यायालय ने इसका संज्ञान लेते हुए दोनों को सम्मन किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static