2527 मनरेगा कर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए राज्य में शुरू हुआ व्यापक प्रशिक्षण और क्षमतावर्धन कार्यक्रम
Friday, May 23, 2025-07:20 PM (IST)

पटना:राज्य में मनरेगा के तहत कार्यरत पंचायत रोजगार सेवकों की कार्यक्षमता विकसित करने के लिए बिहार रुरल डेवलपमेंट सोसाइटी (बीआरडीएस) और बिपार्ड के संयुक्त तत्वावधान में प्रशिक्षण सह क्षमतावर्धन कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। 23 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 2527 पंचायत रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
8 बैच में बांटे गये प्रशिक्षु
प्रशिक्षण सह क्षमतावर्धन कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षुओं को 8 बैच में बांटा गया है। हर बैच के लिए प्रशिक्षण की कुल अवधि एक सप्ताह निर्धारित की गई है। पहले हफ्ते में अररिया, अरवल, बांका, बेगूसराय, कैमूर और भागलपुर जिलों से आए कुल 225 पंचायत रोजगार सेवकों को ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा का अवलोकन एवं नवीनतम दिशा-निर्देश, आधार आधारित भुगतान प्रणाली, एनएमएमएस (नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम), जियो मनरेगा, जन मनरेगा, मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली समेत सुशासन संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मनरेगा आयुक्त भी देंगी व्याख्यान
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मनरेगा आयुक्त अभिलाषा कुमारी शर्मा भी व्याख्यान देंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मनरेगा अंतर्गत कार्यरत पंचायत रोजगार सेवकों को तकनीकी, प्रशासनिक समेत अन्य नीतिगत विषयों पर जानकारी उपलब्ध कर उनकी गुणवत्ता में वृद्धि लाना है।