बिजली मरम्मत करते लगा जोरदार करंट, पोल से गिरकर कर्मी की मौत; आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
Wednesday, May 14, 2025-12:31 PM (IST)

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से एक बेहद ही दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां बिजली ठीक करने के दौरान मानव बल की पोल से गिरकर जान चली गई। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चांदपुर में घटित हुई है। मृतक शख्स की पहचान 31 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल कुमार बिजली ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। इस दौरान अचानक बिजली की सप्लाई शुरू हो गई। जिससे पोल पर चढ़े राहुल को जोरदार झटका लगा और वह नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राहुल कुमार ने 6 माह पहले ही मानव बल में काम शुरू किया था। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने बेगूसराय-रोसरा एसएच 55 को जाम कर दिया और उचित्त मुआवजे की मांग की। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।