बिपार्ड, गया में नव-नियुक्त पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित

Friday, May 23, 2025-08:22 PM (IST)

 पटना:बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव-नियुक्त ग्रामीण विकास पदाधिकारियों एवं पंचायती राज पदाधिकारियों के लिए दिनांक 23 मई 2025 को बिपार्ड, गया में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें आयुक्त मनरेगा-सह-अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जीविका, अभिलाषा कुमारी शर्मा ने महात्मा गाँधी नरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों के प्रभावी कार्यान्वयन विषय पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही उन्होंने मनरेगा अंतर्गत प्रदत्त अधिकार, योजना के हितधारकों, अनुमेय कार्यों सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित किए जा रहे खेल मैदान की विस्तार से जानकारी दी। 

PunjabKesari

उन्होने जीविका अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों, सांगठनिक ढांचा, सांस्थानिक आधारभूत संरचनाएँ एवं वित्तीय समावेशन जैसे अहम विषयों पर चर्चा की साथ ही जीविका दीदीयों द्वारा किए जा रहे नवोन्मेषी प्रयासों पर प्रस्तुतिकरण दिया।

PunjabKesari

प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करने के बाद आयुक्त मनरेगा पंचायत रोजगार सेवकों के क्षमता वर्धन प्रशिक्षण सत्र में भी शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं के साथ संवाद किया तथा प्रतिभागियों को मनरेगा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static