Bihar Election: विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने वापिस लिया नाम, मोकामा विस क्षेत्र से भरा था पर्चा

Tuesday, Oct 13, 2020-12:55 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के चुनाव के लिए सोमवार को नाम वापसी की तिथि निर्धारित थी। इस दौरान कुल 4 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया, जिनमें मोकामा से विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी शामिल हैं।

बता दें कि विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने मोकामा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया। इनके अलावा पालीगंज से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों लवलेश कुमार, प्रमोद कुमार तथा शैलेंद्र कुमार ने भी अपना नामांकन पर्चा वापिस ले लिया।

वहीं अब प्रथम चरण के चुनाव में पटना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 79 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें सबसे अधिक पालीगंज विधानसभा में 25 और बाढ़ विधानसभा में 18 प्रत्याशी हैं। इसके अलावा मोकामा विधानसभा में 8, मसौढ़ी विधानसभा में 13, बिक्रम विधानसभा में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static