गयाः बदमाशों ने पेट्रोल पंप और 2 वाहनों में लगाई आग, पैसे न देने पर मालिक ने पुलिस से की थी शिकायत
Wednesday, May 18, 2022-04:35 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में बांके बाजार थाना क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पंप और 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
पेट्रोल पंप मालिक विजय प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लोग आए और गाड़ी में ईंधन भरवाया। उन्होंने पिस्टल दिखाई और बिना पैसे दिए चले गए। हमने पुलिस से शिकायत की।
वहीं विजय प्रसाद ने बताया कि बाद में वे आए और पेट्रोल पंप व 2 वाहनों में आग लगा दी।