मंत्री रत्नेश सदा ने आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, कहा- SC का आदेश सर्वोपरि

Thursday, Aug 22, 2024-06:36 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री रत्नेश सदा ने जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने आरक्षण पर दिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही बाबरी मस्जिद के स्थान पर राम मंदिर बना, इसलिए इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है, वह सर्वोपरि है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है, उसका मैं स्वागत करता हुं।

तेजस्वी यादव के द्वारा अपराध को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री ने कहा कि पहले वह अपने माता-पिता के कार्यकाल की गणना करें कि कहां कितना दंगा हुआ? कितने महादलित परिवार को बेघर किया गया, कितना अपहरण, अपराध होता था। उसका गणना करें, तब नीतीश कुमार की बात करें।

प्रशांत किशोर द्वारा सीएम नीतीश कुमार पर सवाल खड़े किए जाने पर मंत्री रत्नेश ने कहा कि वो कान खोल के सुन ले, वह खुद इधर-उधर करता है। कभी ममता बनर्जी के यहां, कभी बीजेपी के यहां, कभी आरजेडी के यहां तो कभी नीतीश कुमार के पीछे घूमता है और आज वो बिहार की जनता की विकास की बात कर रहे है। वो आंख खोल के देखे कि नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार के मुकाबले में देश का कोई सीएम नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static