"कानून तोड़ने वालों को स्पीडी ट्रायल कराकर दी जाएगी सजा", मुंगेर में ASI की हत्या पर बोले मंत्री डॉ. प्रेम कुमार
Saturday, Mar 15, 2025-01:39 PM (IST)

Munger ASI Murder case: बिहार के सहाकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और कानून तोड़ने वालों को स्पीडी ट्रायल (Speedy Trial) कराकर सजा दी जाएगी। "
"बिहार में कानून का राज"
बिहार के मुंगेर जिले में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या पर डॉ. कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुंगेर में एएसआई की निर्मम हत्या की घटना निंदनीय है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है।
मंत्री ने कहा कि पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहती है, लेकिन कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा विधि व्यवस्था को तोड़ने का कार्य किया जाता है, ऐसे लोगों को निश्चित रूप से चिन्हित कर सजा दी जाएगी। गौरतलब है कि मुंगेर जिले की मुफस्सिल थाना की पुलिस शुक्रवार की शाम नंदलालपुर गांव में पहुंचकर झगड़ा कर रहे दो पक्षों को शांत करने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से एएसआई संतोष कुमार सिंह पर हमला कर दिया था,जिससे उनकी मौत हो गई है।