"मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ दें मुस्लिम", बाबरी का सर्वे करने वाले पूर्व ASI चीफ KK मोहम्मद बोले- ये हिंदुओं का मक्का-मदीना...

Wednesday, Dec 03, 2025-01:46 PM (IST)

KK Muhammed: बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) का सर्वे करने वाले इंडिया आर्कियोलॉजिकल सर्वे (ASI) के पूर्व रीजनल डायरेक्टर केके मोहम्मद (KK Muhammed) ने एक बड़ा खुलासा किया है। इसके साख ही उन्होंने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि उनको मथुरा-ज्ञानवापी पर दावा छोड़ देना चाहिए और यह जगहें हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों स्‍थान हिंदू समाज के लिए उसी तरह पवित्र हैं, जैसे मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना।

KK Muhammed ने हिंदुओं को भी दी ये सलाह

एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए केके मोहम्मद (KK Muhammed) ने कहा, "भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, क्योंकि यहां हिन्दू ज़्यादा हैं। उन्होंने मुसलमानों को सलाह देते हुए कहा कि उनको अपनी मर्जी से ये जगहें हिंदुओं को सौंप देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने हिन्दुओं को भी सलाह दी और कहा," वे अब नया दावा न करें।"

पूर्व ASI अधिकारी ने कहा," ​​मथुरा-काशी हिंदुओं के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जैसे मुसलमानों के लिए मक्का और मदीना। उन्होंने कहा कि दोनों ही जगहों पर वह पुरातत्व विभाग के कार्यकाल में खुद काम कर चुके हैं। काशी और मथुरा में पहले से ही मंदिर थे। इसके साथ ही मोहम्मद ने ताजमहल की शुरुआत के बारे में कुछ हिंदू संगठनों के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static