प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान बना मनरेगा, 7.34 करोड़ से अधिक मानव दिवस सृजित

7/4/2020 3:27:00 PM

पटनाः बिहार सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) को वापस लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए वरदान बताया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अबतक सात करोड़ 34 लाख 25 हजार से अधिक मानव दिवस का सृजन किया गया है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक मनरेगा योजनाओं के माध्यम से सात करोड़ 34 लाख 25 हजार से अधिक मानव दिवस के सृजन के साथ-साथ सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में लगभग 13 हजार से अधिक मजदूर कार्यरत हैं।

इस तरह लॉकडाउन की अवधि में 20 अप्रैल, 2020 के बाद से देखा जाए तो प्रतिदिन औसतन नौ लाख 79 हजार मानव दिवस सृजित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Recommended News

Related News

static