अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक, सचिव ने दिए सख्त निर्देश

Friday, Feb 21, 2025-09:09 PM (IST)

पटना: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार के सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभाग के सभी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (ASO) एवं निम्नवर्गीय लिपिक (LDC) के कार्यों का आकलन किया गया। बैठक में अधिकारियों को सचिवालय कार्यावली के अनुसार समयबद्ध एवं प्रभावी कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

समय पर उपस्थिति और कार्यों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश

सचिव ने सभी पदाधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने और विभागीय कार्यों को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। साथ ही, प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं लिपिकों के सेवा संपुष्टि संबंधी कार्यों को 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, सहायक निदेशक एवं अवर सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static