मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भोजपुर में की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

Sunday, Feb 16, 2025-08:32 PM (IST)

भोजपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भोजपुर जिले का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में बुनियादी ढांचे के विस्तार, शहरी विकास और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति को लेकर कई अहम घोषणाएं की।

मुख्यमंत्री ने आरा रिंग रोड निर्माण, शहर की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सरकारी भवनों के निर्माण, और सूर्य मंदिर परिसर के विकास की योजनाओं पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएंगी और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने में मदद करेंगी।

शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं पर जोर

मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए भी कई घोषणाएं कीं। जिले में नए विद्यालयों के निर्माण, सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर गांव तक बिजली, शुद्ध पेयजल और बेहतर सड़कें पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

किसानों और रोजगार पर सरकार का फोकस

मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए नई योजनाओं की भी चर्चा की। सिंचाई सुविधाओं के विस्तार, उन्नत बीजों की उपलब्धता और बाजारों तक किसानों की पहुंच को आसान बनाने के लिए सरकार कदम उठा रही है। साथ ही, स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित करने, कौशल विकास केंद्रों की स्थापना और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने की भी घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने का निर्देश दिया और कहा कि सरकार जनता के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static