मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक, रोहतास में विकास कार्यों को लेकर दिए अहम निर्देश

Wednesday, Feb 19, 2025-09:34 PM (IST)

रोहतास: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत रोहतास जिले में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बैठक में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर जिले में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

सड़क एवं पुल निर्माण को मिली हरी झंडी

बैठक में सीएम ने रोहतास जिले में सड़क और पुल निर्माण की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

जल-जीवन-हरियाली अभियान पर जोर

नीतीश कुमार ने 'जल-जीवन-हरियाली' अभियान के तहत जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल संकट को दूर करने के लिए जलाशयों और चेक डैम का निर्माण करा रही है।

महिलाओं और गरीबों के लिए विशेष योजनाएं

सीएम ने महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए प्रभावी निगरानी की जाए।

रोहतास जिले में लोगों की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण घोषणाएं

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले में आधारभूत सुविधाओं को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा और लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नई योजनाओं पर काम करने की बात कही।

सीएम ने की जनसंवाद यात्रा की घोषणा

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही जनसंवाद यात्रा करेंगे, जिसमें जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static