वंचितों तक पहुंचे सरकारी लाभ, कटिहार में मंत्री ने विकास मित्रों को दिए निर्देश

Friday, Feb 21, 2025-08:48 PM (IST)

पटना: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कटिहार जिले में विकास मित्रों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिले के सभी 233 विकास मित्रों ने भाग लिया। बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

आवास प्लस 2024 योजना के क्रियान्वयन पर जोर

मंत्री ने आवास प्लस 2024 योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि कोई भी पात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति परिवार आवासविहीन न रहे। उन्होंने विकास मित्रों से ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सूची में उनका नाम सुनिश्चित रूप से जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि सभी जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

विभागीय अधिकारियों के साथ भी हुई समीक्षा बैठक

इसके बाद मंत्री ने जिला अतिथिगृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी और सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और इनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

विकास मित्रों की भूमिका अहम

मंत्री ने विकास मित्रों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में सरकार और जनता के बीच एक सशक्त कड़ी के रूप में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकास मित्रों की सक्रिय भागीदारी से ही योजनाओं का सही क्रियान्वयन संभव होगा। सरकार की यह पहल अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static